नई दिल्ली: रिलायंस के जियो फोन की चुनौती से निपटने के लिए एयरटेल के बाद वोडाफोन ने भी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर 999 रुपये की कीमत में भारत 2 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. वोडाफोन-माइक्रोमैक्स का यह 4G स्मार्टफोन नवंबर के पहले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि वोडाफोन यूजर्स को यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए शुरुआत में 2,899 रुपये चुकाने होंगे.


ऐसा मिलेगा 1,999 रुपये का कैशबैक का ऑफर


माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा स्मार्टफोन खरीदने के लिए यूजर्स 2,899 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 36 महीने के बाद 1,999 कैशबैक ऑफर दिया जाएगा. वोडाफोन की ओर से बताया गया है कि इस स्मार्टफोन के कैशबैक ऑफर को पाने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स को 36 महीनों तक लगातार 150 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा. यूजर्स को 18 महीने बीत जाने के बाद 999 रुपये कैशबैक दिया जाएंगे जबकि 36 महीने बीत जाने के बाद 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इस 150 रुपये की रीचार्ज में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग ऑफर्स का लाभ मिलेगा.


माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा स्मार्टफोन की खूबियां


अगर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्टज के प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दी गई है. स्मार्टफोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.



स्मार्टफोन के कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 2.0 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मॉर्शमैलो पर चलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 1300mAh की बैटरी दी गई है.