नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने देश में एक नया R217 4G MiFi डिवाइस लॉन्च किया है. डिवाइस का डायमेंशन 87.6×59.6×12.9mm है और वजन 78 ग्राम. ये डिवाइस 150Mbps का डाउनलिंक देता है और 50Mbps का अपलिंक. एलटीई कनेक्शन के लिए ये 800/900/1800/2100 Mhz बैंड्स का इस्तेमाल करता है और तो वहीं GSM के लिए 900/1800 Mhz का इस्तेमाल.


डिवाइस में 1800mAh की बैटरी दी गई है जो 7 घंटे का बैकअप देती है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है जो 32 जीबी के साथ आता है. सिक्योरिटी की अगर बात करें तो WPS स्टैंडर्ड पासवार्ड प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है. इसमें हॉटस्पॉट मॉनिटरिंग भी दिया गया है जो आपको बताएगा कि अभी तक आपने कितने डेटा का इस्तेमाल कर लिया है.


टेलीटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन R217 4G MiFi डिवाइस एक साथ वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए 15 यूजर्स को कनेक्ट कर सकता है. वोडाफोन की वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत भले ही 3,690 रुपये है लेकिन इसे फिलहाल ऑफर की मदद से सिर्फ 1950 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. हाल ही में रिलायंस जियो ने 4जी LTE हॉटस्पॉट का एक डिवाइस लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 999 रुपये थी. जियो की माने तो इसकी स्पीड 150Mbps की है और अपलोड स्पीड 50Mbps की.


JioFi के अगर पहले की लॉन्च की बात करें तो नए हॉटस्पॉट डिवाइस में नया डिजाइन और बेहतरीन बैटरी बैकअप दिया गया है.


इस स्पीड की मदद से ये एचडी वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को सपोर्ट करता है. स्टोरेज की बात करें तो इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है जिसकी बैटरी 3000mAh की है. बैटरी 8 घंटे का बैकअप देती है तो वहीं इसे पूरा चार्ज करने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. जियोफाई की मदद से आप एक साथ 10 वाईफआई डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट टीवी जैसी चीजें शामिल हैं. एक जियोफाई डिवाइस में कुल 32 यूजर्स को कनेक्ट किया जा सकता है.