नई दिल्ली: वोडाफोन प्रीपेड कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी के यूजर्स को अब 229 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा हर दिन मिलेगी. कंपनी ने एक सप्ताह पहले 139 रुपए का रिचार्ज ऑफर पेश किया है. इस रिचार्ड में यूजर्स को पांच जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.


इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने 4G सिम की होम डिलेवरी शुरू की है. इस स्कीम के तहत सिम लेने वाले यूजर्स को 249 रुपए का पहला रिचार्ज करना होगा. बता दें कि 229 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा के अलावा वोडाफोन प्ले एप के जरिए लाइव टीवी, मूवी का एक्सेस भी मिलेगा.


229 के रिचार्ज वाला ऑफर कुछ सर्किल में मिलना शुरू हो गया है. इन सर्किल में दिल्ली एनसीआर, मुंबई और राजस्थान है. वहीं, कंपनी 199 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी हर दिन डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा 28 दिनों के लिए देती है.


रियलमी ने भारत में X स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर किया बड़ा एलान, इस दिन होगा लॉन्च


Amazon ने ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही बेचना शुरू कर दिया मोटो Z4, ये है पूरा मामला


Flipkart Mobiles Fest Sale: आईफोन X, नोकिया 6.1 Plus, ऑनर 10 Lite पर है बंपर ऑफर, यहां है पूरी जानकारी