नई दिल्लीः वोडाफोन ने एयरटेल और जियो के जवाब में नया टैरिफ प्लान उतारा है. 255 रुपये वाले इस प्लान को जियो के 251 आईपीएल प्लान और एयरटेल के 249 रुपये के प्लान के जवाब में दिया गया है.


वोडाफोन के 255 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 255 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, फ्री रोमिंग कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जा रहे हैं. ये पैक 28 दिन की वैद्यता के साथ आता है. हालांकि कॉल के लिए वोडाफोन ने लिमिट तय की है. यूजर एक दिन में 250 मिनट और एक सप्ताह में 1000 मिनट फ्री कॉल ही कर सकती है. इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा यूजर्स को मिलेगा.



क्या है एयरटेल का 249 रु. प्लान
एयरटेल के 249 रुपये के प्लान के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर रोज़ाना यूजर्स को 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड Std/Local कॉल्स दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होगी. एयरटेल यूजर्स को प्लान के तहत कुल 56 जीबी 3G व 4G डेटा दे रहा है. तो वहीं इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 Sms भी मिल रहे हैं. जिसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को 28 दिनों के लिए 3000 SMS मिलेंगे.



रिलायंस जियो का 299 रु. प्लान
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो प्लान में यूजर्स को 84 जीबी 4G डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 299 रुपये वाले प्लान में जियो, यूजर्स को 3 जीबी 4G डेटा रोजाना देता है. साथ ही अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल दी जा रही है.