Vodafone लाया ज्यादा डेटा वाला प्लान, हर दिन 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल
ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने दो नए प्लान लेकर आई है जो ज्यादा डेटा की खपत करने वाले यूजर्स के लिए उतारे गए हैं.
![Vodafone लाया ज्यादा डेटा वाला प्लान, हर दिन 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल Vodafone launches Rs 599 and Rs 511 recharge plan,Here is the benefits you get Vodafone लाया ज्यादा डेटा वाला प्लान, हर दिन 3GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/30102222/Vodafone-Logo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लगभग हर दिन टेलीकॉम कंपनियां एक नया टैरिफ प्लान लेकर ग्राहकों के बीच हाजिर रहती हैं और आमतौर पर इन प्लान में पहले प्लान से ज्यादा बेहतर ऑफर होते हैं. इसी कड़ी में ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने दो नए प्लान लेकर आई है जो ज्यादा डेटा की खपत करने वाले यूजर्स के लिए उतारे गए हैं. कंपनी ने 569 रुपये और 511 रुपये के प्लान उतारे हैं जो ग्राहकों को हर दिन 3 जीबी तक डेटा देती है.
569 रुपये प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी 3G/4G डेटा हर दिन दिया जा रहा है. इसके साथ ही 'अनलिमिटेड' वॉयस कॉल दी जाती है. हालांकि कॉल के लिए शर्त रखी गई है. जिसमें यूजर 250 मिनट हर दिन और 1000 मिनट एक हफ्ते में फ्री कॉल कर सकता है. ये प्लान 84 दिन की वैद्यता के साथ आते हैं. इस प्लान में कुल 252 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
511 रुपये प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी 3G/4G डेटा हर दिन दिया जाएगा. इसके साथ भी 'अनलिमिटेड' वॉयस कॉल दी जाती है. जिसमें यूजर 250 मिनट हर दिन और 1000 मिनट एक हफ्ते में फ्री कॉल कर सकता है. ये प्लान 84 दिन की वैद्यता के साथ आते हैं. इस प्लान में कुल 168 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
500 रुपये की रेंज में ही वोडाफोन के पास दो और प्लान 549 रु. औऱ 509 रुपये के हैं. जिसमें कंपनी 3.5 जीबी हर दिन दिया जाता है. जो 28 दिन के लिए आता है. वहीं, 509 रुपये में 1.4 जीबी डेटा हर दिन दिया जा रहा है और प्लान 90 दिन के लिए आता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)