नई दिल्लीः वोडाफोन इंडिया ने रमजान के महीने में नया पोस्टपेड प्लान का ऐलान किया है. इस प्लान की कीमत 786 रुपये है. इस प्लान का नाम कंपनी ने रमजान 786 प्लान रखा है. इस प्लान में कंपनी 25 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. ये प्लान कंपनी ने असम और नार्थ-इस्ट क्षेत्र के लिए निकाला है. इस प्लान की जानकारी जाने माने टेलीकॉम ब्लॉगर संजय बाफना ने ट्वीटर के जरिए साझा की है. इसके साथ ही संजय ने प्लान में मिलने वाली सुविधा की भी जानकारी दी है.
ये रमजान के महीने में पहला प्लान नहीं है. वोडाफोन ने रमजान को ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले ही कुछ नए प्लान उतारे हैं. जिनकी कीमत 5 रुपये से शुरु है. वोडाफोन 2जी यूजर्स 5 रुपये की कीमत में अनलिमिटेड डेटा का फायदा पा सकते हैं. इसके लिए यूजर को *444*5# डायल करना होगा. वहीं 3जी स्पीड वाले डेटा के लिए *444*19# डायल करना होगा. जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और 2जी डेटा के लिए कंपनी ने 253 रुपये वाला प्लान उतारा है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. साख ही अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग के साथ हर दिन 1 जीबी 3जी डेटा वाले प्लान की कीमत 345 रुपये रखी गई है. जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी.