वोडाफोन ने जियो को टक्कर देने के लिए उतारे तीन नए रेड प्लान, मिलेगा 200GB तक डेटा
वोडाफोन रेड प्लान उतारे हैं. ये प्लान कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है. 8 नवंबर से ये प्लान उपलब्ध है.
नई दिल्लीः वोडाफोन ने रिलायंस को जियो को टक्कर देने के लिए तीन नए वोडाफोन रेड प्लान उतारे हैं. ये प्लान कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है. 8 नवंबर से ये प्लान उपलब्ध है. इन तीन प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग फ्री कॉल और इंटरनेशनल फ्री मिनट, डेटा और 100 मैसेज मिलेंगे. वोडाफोन के इन तीनों रेड प्लान के बारें में जानें पूरी जानकारी.
रेड ट्रैवेलर प्लानः इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग मिलेगी. इसके अलावा 20GB तक डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अन-यूज्ड डेटा अगले महीने के अकाउंट में जुड़ जाएगा. यानि एयरटेल की तर्ज पर वोडाफोन भी ग्राहकों को कैरी-फॉरवर्ड का फायदा दे रहा है. इस प्लान की कीमत 499 रुपये है. इस प्लान में 200 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड हो सकेगा.
रेड इंटरनेशनल प्लानः इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को फ्री ISD मिनट मिलेंगे. ये मिनट अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉग-कॉन्ग, थाईलैंड , मलेशिया और सिंगापुर देश के लिए वैलिड होंगे. ये उन ग्राहकों के लिए हैं जो विदेश जाते हैं या जिनके सगे-संबंधी विदेशों में रहते हैं.
रेड सिग्नेचर प्लानः इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल , 200 मिनट फ्री इंटरनेशनल मिनट और 200 जीबी तक डेटा बेनेफिट मिलेगा. वहीं इसमें 500 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड प्रक्रिया के तहत पाया जा सकता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. इसके अलावा इस प्लान में 100 मैसेज मिलेंगे.