नई दिल्ली: वोडाफोन इंडिया ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए है जहां यूजर्स को अब रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा. वोडाफोन सब्सक्राइबर्स अब 1.4GB, 1.5GB, 2GB, 3GB, 3.5GB और 4.5GB डेटा प्लान चुन सकते हैं. प्रीपेड प्लान में ये ऑफर 209, 479. 529 रुपये में मिल रहा है. जहां यूजर को 28 दिन, 84 और 90 दिनों की वैधता मिलती है. तीनों प्रीपेड प्लान में यूजर को 1.5 जीबी डेटा और हफ्ते के 1000 मिनट लोकल, एसटीडी, रोमिंग और वॉयस कॉल्स की सुविधा मिलती है.


वोडाफोन इस प्लान में लाइव टीवी की भी सुविधा दे रहा है जहां यूजर्स को वोडाफोन प्ले मिलता है. कंपनी ने हाल ही में 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया था जहां यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है. वोडाफोन ने इस प्लान में रोजाना एफयूपी लिमिट भी दिया गया है.


वोडाफोन ने 549 रुपये और 799 रुपये के भी प्लान लॉन्च किए थे जहां यूजर्स को रोजाना 3.5 जीबी डेटा की सुविधा दी जा रही है. वहीं इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है. फोन की वैधता 28 दिनों की है. वहीं 799 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को रोजाना 4.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता जहां रोजाना 100 sms की सुविधा दी जा रही है.