नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने नए प्रीपेड प्लान को रोलआउट कर दिया है जिसकी कीमत 119 रुपये है. टेलीकॉम कंपनी इस दौरान यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 28 दिनों की वैधता दे रही है. वहीं 169 रुपये के रिचार्ज प्लान मे यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. यूजर्स को इस दौरान वोडाफोन प्ले एप का भी एक्सेस मिल रहा है.


हालांकि 119 रुपये का प्लान ओपन मार्केट में उपलब्ध है. टेलीकॉम टॉक के एक रिपोर्ट के अनुसार 119 रुपये का रिचार्ज प्लान सिर्फ लिमिटेड 4जी यूजर्स के लिए ही है. कंपनी इस दौरान रोजाना 100 एसएमएस भी दे रही है.


एयरटेल की अगर बात करें तो वो भी 169 रुपये का प्लान दे रहा है. इस दौरान यूजर्स को 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल बिना एफयूपी के और साथ में रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. जियो की अगर बात करें तो 149 रुपये का प्लान है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. वोडाफोन 209 रुपये में रोजाना 1.6 जीबी डेटा दे रहा है वो भी 28 दिनों के लिए.