नई दिल्लीः रिलायंस जियो प्राइम के ऑफर को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नया टैरिफ प्लान ऑफर किया है. जिसमें यूजर्स को 346 महीने की दर पर 1GB 4G डेटा/हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसकी वैद्यता 28 दिनों के लिए होगी. जियो से एक कदम आगे बढ़ कर कंपनी सभी यूजर्स के लिए ये ऑफर लाई है. जियो की तरह ये प्राइम सेगमेंट मेंबर्स के लिए नहीं होगा.


जियो की टेलीकॉम बाजार में एंट्री से डेटा टैरिफ वॉर छिड़ गई है. एयरटेल, आइडिया के बाद अब वोडाफोन ने यूजर्स के लिए सस्ती कीमत में डेटा और कॉल टैरिफ उतारा है. जियो अपने प्राइम प्लान के तहत 303 रुपये में 1 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज दे रहा है. वहीं 499 रुपये कीमत वाले प्लान में 2GB 4G डेटा/हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दे रहा है.


वोडाफोन ने अपने बयान में बताया कि ''अलग-अलग तरह के सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रख कर ये नए प्लान को उतारा गया है. यूजर्स अपनी डेटा की जरुरत को पूरा कर सकेंगे.''


हाल ही में आईडिया सेल्युलर ने 345 रुपये की कीमत में 14GB 4G डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंगवाले टैरिफ प्लान का ऐलान किया है, वहीं एयरटेल इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 145 रुपये में टैरिफ प्लान उतारा था. इसमें एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और एयरटेल टू एयरटेल फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.