Vodafone अपने प्रीपेड प्लान में दे रहा है 168 दिनों के लिए 10 जीबी डेटा, जियो और एयरटेल से है टक्कर
कंपनी इस दौरान रोजाना 250 मिनट दे रही है जिसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को रोजाना 4 घंटे और 10 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा.
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रोजाना अपने अपने प्लान्स में बदलवा कर रहीं हैं जिसका सबसे ज्यादा फायदा यूजर्स को हो रहा है. इस लिस्ट में सबसे आगे जियो है. तो वहीं इसके बाद वोडा और एयटेल का नंबर आता है. वोडाफोन लगातार अपने प्रीपेड यूजर्स को नए ऑफर्स दे रहा है. इस बार टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 597 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के साथ 10 जीबी डेटा दे रही है. जी हां आपने सही सुना डेटा सिर्फ 10 जीबी ही दिया जा रहा है.
बता दें कि इस ऑफर की मदद से कंपनी एयरटेल, रिलायंस जियो को टक्कर देगी. टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल के पास भी 597 रुपये का प्लान है. वोडाफोन के बेनिफिट्स की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिल रही है. कंपनी इस दौरान रोजाना 250 मिनट दे रही है जिसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को रोजाना 4 घंटे और 10 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा.
रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल के वॉयस कॉल वाले प्लान में कोई भी लिमिटेशन नहीं है जिसकी वैधता 168 दिनों की है.