नई दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए बजट सुपरवीक टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. सुपरवीक प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसकी कीमत 69 रुपये है. इस प्लान में डेटा की जगह कॉल को तरजीह दी गई है. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है और 500MB डेटा इसके साथ दिया गया है.


वोडाफोन के मुताबिक नया प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कलिंग और 4G डेटा देगा. सब्सक्राइबर इस प्लान को चाहे किसी भी कंपनी के स्टोर से पा सकता है इसके अलावा माईवोडाफोन एप के जरिए भी ये टैरिफ प्लान ले सकते हैं.


वोडाफोन की तरह ही रिलायंस जियो ने भी एक हफ्ते की वैलिडिटी वाला प्लान उतारा है. रिलायंस जियो के प्लान की कीमत 52 रुपये है जिसमें डेटा ज्यादा मिलेगा. जियो के प्लान में 1.05 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. जियो ने इस प्लान में हर दिन 150MB डेटा लिमिट रखी है.


खास बात ये है कि जियोफोन और एयरटेल के 4G स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर 999 रुपये कीमत में 4G स्मार्टफोन उतारा है.