वोडाफोन प्रीपेड का इस्तेमाल करते हैं तो इन बेहद सस्ते प्लान्स के बारे में भी जान लीजिए
क्या आप वोडाफोन के प्रीपेड यूजर हैं. अगर हां तो फिर इस खबर को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्योंकि इस खबर में हम आपको वोडाफोन प्रीपेड के वो प्लान्स बता रहे हैं जो आपकी जेब के लिए भी अच्छे हैं और आपके फोन के लिए भी.
क्या आप वोडाफोन के प्रीपेड यूजर हैं. अगर हां तो फिर इस खबर को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्योंकि इस खबर में हम आपको वोडाफोन प्रीपेड के वो प्लान्स बता रहे हैं जो आपकी जेब के लिए भी अच्छे हैं और आपके फोन के लिए भी.
सबसे पहले बात 19 रुपये वाले रिचार्ज के बारे में. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं और साथ में 200 एमबी डेटा भी दिया जाता है. यही नहीं वोडाफोन प्ले और जी-5 का सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलता है. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी केवल 2 दिन है.
अब बात 129 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस भी मिलते हैं. यही नहीं वोडाफोन प्ले और जी-5 का सब्सक्रिप्शन भी आपको दिया जाता है. इस प्लान की वैलेडिटी 14 दिन है.
अगर आप महीने भर वाला प्लान चाहते हैं तो हाजिर है 28 दिनों की वैलेडिटी वाला 149 रुपये का प्लान जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस भी मिलेंगे. यही नहीं वोडाफोन प्ले और जी-5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के बाद पीएम मोदी को दी बहस के लिए चुनौती, कही ये बात
अगर आपकी डेटा खपत अधित है को भी चिंता की कोई बात नहीं. 199 के रिचार्ज में आपको मिलेगा रोजाना एक जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन. साथ ही वोडाफोन प्ले और जी-5 का सब्सक्रिप्शन. इस प्लान की वैलेडिटी है 21 दिन.
219 रुपये के रिचार्ज पर आपको वोडाफोन प्ले और जी-5 के सब्सक्रिप्शन के अलावा 28 दिन की वैलेडिटी, 100 एसएमएस प्रतिदिन, एक जीबी डेटा रोजाना और अनलिमिडेट कॉल्स दी जाती हैं.
आपको बता दें कि वोडाफोन प्ले, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की तरह ही एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर काफी वीडियो हैं जो आपके यूजर एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाते हैं.
ये सभी प्लान जो हमने आपको ऊपर बताए हैं दिल्ली सर्किल के लिए हैं. अगर आप अपने इलाके के लिए प्लान्स जानना चाहते हैं तो वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.