नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी अब अनलिमिटेड कॉल के साथ ज्यादा डेटा भी दे रही है. वोडाफोन ने अपने प्लान में बदलाव रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए किया है. बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर एमेजन प्राइम मेंबरशिप की भी सुविधा दे रहा है. वोडाफोन के कुछ प्लान में नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. वोडाफोन के जरिए किए गए अपने प्लान में बदलाव के फायदे सिर्फ एग्जिस्टिंग रेड पोस्टपेड कस्टमर्स को ही मिलेंगे. वोडाफोन के इन प्लान्स की शुरूआत 399 रुपये से लेकर 2,999 रुपये तक है.
399 रुपये का प्लान
वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है. इसमें सबसे पहला है 399 रुपये का प्लान. इस वोडाफोन रेड प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलता है जिसमें 200 जीबी तक रोलओवर की भी सुविधा है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के फ्री नेशनल रोमिंग की भी सुविधा दी गई है. वोडाफोन ने कहा है कि प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए गए है जो 1,498 रुपये के हैं. अगर यूजर्स 399 रूपये का प्लान लेते हैं तो उन्हें वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन की सुविधा 1 साल के लिए मिलेगी जिसकी कीमत 499 रुपये है. वहीं 999 रुपये की कीमत वाले एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन की भी वैधता 1 साल की है.
499 रुपये का प्लान
वोडाफोन ने अपने 499 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया है. इस प्लान में अब यूजर्स को 75 जीबी का डेटा मिलता तो वहीं 200 जीबी की रोलओवर की भी सुविधा. एडिशनल बेनिफिट्स की अगर बात करें तो यूजर्स को 1 साल के लिए 499 रुपये में वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ डिवाइस प्रोटेक्शन की भी सुविधा मिलती है जिसकी कीमत 3000 रूपये है. साथ में 499 रुपये का कूपन है जिसका मतलब ये हुआ कि प्लान से कुल 4,498 रुपये का फायदा हो रहा है.
1299 रुपये का प्लान
1299 रुपये के प्लान में टेलीकॉम कंपनी 100जीबी तक डेटा दे रही है जिसमें 500 जीबी तक की डेटा रोलओवर की सुविधा है. प्लान मे यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसडी कॉल की सुविधा मिल रही है हैं. इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 100 ISD मिनट भी मिलेंगे. सब्सक्राइबर्स को वोडाफोन प्ले और एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए मिलेगा. यूजर्स को साथ में 3000 रुपये का कूपन मिलेगा जो 1,299 रुपये का है. प्लान में 2 महीने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है जिसकी कीमत 1,000 रुपये है. वोडाफोन का कहना है कि इस प्लान में यूजर्स को कुल 5,498 रुपये का फायदा मिलता है.
1,999 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 200जीबी का डेटा मिलेगा जो 500 जीबी के डेटा रोलओवर के साथ आएगा. वहीं सबस्क्राईबर्स को 200 आईएसडी मिनट्स भी मिलेंगे. यूजर्स को 1500 रुपये का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए फ्री मिलेगा. एमेजन प्राइम, वोडाफोन प्ले और दूसरे एडिशनल बेनिफिट्स को मिलाकर यूजर्स को कुल 5,998 रुपये फायदा मिलता है.
2,999 रुपये का प्लान
2,999 रुपये के प्लान में वोडफोन रेड सब्सक्राइबर्स को 300 जीबी का डेटा मिलेगा जो 500 जीबी के रोलओवर ऑप्शन के साथ आएगा. यूजर्स को इस प्लान में 200 मिनट आईएसडी और अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. प्लान के अंदर वोडाफोन 1 साल के लिए यूजर्स को नेटफ्लिक्स का सब्स्क्रिप्शन दे रहा है जिसकी कीमत 6,000 रुपये है. एमेजन प्राइम, वोडाफोन प्ले और दूसरे बेनिफिट्स को मिलाकर युजर्स को कुल 10,498 रुपये का फायदा मिलता है.