Vodafone RED पोस्टपेड प्लान पर यूजर्स को मिल रहा है 16,000 रुपये तक का फायदा, ये है पूरी जानकारी
Vodafone RED पोस्टपेड के इन प्लान पर यूजर्स को मिल रहा है 16,000 रुपये तक का फायदा. ये प्लान आईफोन यूजर्स के लिए है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 90 जीबी का डेटा बेनिफिट मिलता है.
नई दिल्ली: जैसे जैसे प्रीपेड सेगमेंट में कीमत और डेटा को लेकर टक्कर देखने को मिल रही है वैसे ही अब टेलीकॉम कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान पर ज्यादा फोकस कर रही है. वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को 16,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं. इसमें स्ट्रिमिंग सर्विस, आइफोन एक्सचेंज ऑफर, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान और दूसरी चीजें. सारे प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और नेशनल रोमिंग के साथ आता है. तो चलिए हम आपको वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान के बारे में बताते हैं.
वोडाफोन रेड 399
यहां यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलता है तो वहीं वोडाफोन प्ले 12 महीने के लिए मुफ्त. इसकी कीमत 499 रुपये है. साथ में यूजर्स को 999 रुपये का ZEE5 और एमेजन प्राइम भी मिलता है. यानी की आपको 1498 रुपये के कुल फायदे मिलते हैं.
वोडाफोन रेड 499
इसमें यूजर्स को 75 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग और दूसरी सुविधाएं. यहां यूजर्स को साथ में वोडाफोन प्ले, ZEE 5 एक्सेस, एमेजन प्राइम मेंबरशिप और साथ में 3000 रुपये का मोबाइल प्रोटेक्शन मिलता है. जिससे कुल फायदा 4498 रुपये का हो जाता है.
वोडाफोन रेड 649
ये प्लान आईफोन यूजर्स के लिए है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 90 जीबी का डेटा बेनिफिट मिलता है. ये एमेजन प्राइम, वोडफोन प्ले और ZEE 5 के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसमें यूजर्स को आईफोन फोरेवर प्रोग्राम भी मिलता है जिसकी कीमत 10,000 रुपये है. यानी की कुल फायदे 11,498 रुपये के होते हैं.
तो अगर आप गलती से अपना आईफोन गिरा देते हैं तो उसका डिस्प्ले, पैनल या फिर कुछ और बदलवाने के लिए आपको 15,000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पर सकते हैं. लेकिन आईफोन फॉरेवर प्रोग्राम की मदद से आप इसे सिर्फ 2000 रुपये में बनवा सकते हैं.
वोडाफोन रेड 999 और 1299 रुपये
दोनों प्लान में यूजर्स को 15,498 रुपये के फायदे मिलते हैं. इसमें एमेजन प्राइम, वोडाफोन प्ले और ZEE 5 का सब्सक्रिप्शन शामिल है तो वहीं इसमें आईफोन फॉरेवर ऑफर भी मिलता है. आप इसमें मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन पा सकेत हैं जो 1000 रुपये है और 2 महीने के लिए आता है. रेड 999 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डेटा मिलेगा तो वहीं 1299 रुपये का प्लान 125 जीबी डेटा के साथ आता है.
वोडाफोन रेड 1999
आखिरी प्लान है वोडाफोन रेड 1999 रुपये का जहां यूजर्स को 15,990 रुपये का फायदा मिलता है. यहां आपको मोबाइल प्रोटेक्शन और आईफोन फॉरेवर प्लान मिलता है. साथ में एमेजन प्राइम, ZEE 5 और वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं यूजर्स को 3 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो 1500 रुपये का है. प्लान में 200 जीबी डेटा की भी सुविधा है.