नई दिल्ली: टेलीकॉम जाएंट वोडाफोन ने नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत भारतीय सब्सक्राइबर्स के लिए 999 रुपये है. इस नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एक साल की वैधता और 12 GB 4G या 3G डेटा की सुविधा मिलेगी. अनलिमिटेड कॉलिंग की अगर बात करें तो यूजर्स को पूरे देश में मुफ्त रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी. वहीं और इस प्लान के और अधिक फायदे की अगर बात करें तो यहां अनलिमिटेड कॉल के साथ SMS की भी सुविधा है वो भी एक साल के लिए.


इस प्लान को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने स्पॉट किया था. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को कोई भी टॉकटाइम की सुविधा नहीं मिलती है. इसका मतलब ये हुआ कि प्लान में जो फायदे दिए गए हैं यूजर्स को उन्हीं से संतुष्ट होना पड़ेगा. बता दें कि इस प्लान की मदद से वोडाफोन एयरटेल के 998 रुपये के प्लान को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है. दोनों प्लान की अगर तुलना करें तो दोनों एक जैसे ही हैं.

यहां ये प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जो डेटा का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. वहीं जो फोन पर ज्यादा बात करना पसंद करते हैं.

बता दें कि वो यूजर्स जो ज्यादा डेटा चाहते हैं वो ऐसे प्लान का चुनाव कर सकते हैं जो लंबी वैधता और रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ आते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये प्लान पंजाब में मौजूद है तो वहीं दूसरे सर्कल में आने में इसे फिलहाल समय लग सकता है.