नई दिल्ली:  वोडाफोन अपने ग्रहकों को लुभाने के लिए आये दिन नए-नए प्लान लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने अपने 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किया है, जिसमें इस प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी में अब 10 दिन एक्स्ट्रा बढ़ा दिए हैं. जानते हैं इस नए प्लान के बारे में-


129 रुपये वाला प्लान चलेगा ज्यादा


Vodafone के 129 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अब 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जबकि पहले इसी प्लान में सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. कंपनी ने इस प्लान को रिवाइज किया है. अब यह बेहद किफायती प्लान बन गया है.


इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलते हैं. इसके अलावा 300 sms और 2GB डाटा मिलता है. इतना ही नहीं सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है जिसकी वास्तविक कीमत 999 रुपये है.


बढ़ी हुई वैलिडिटी के साथ 129 रुपये वाला यह प्लान अभी सिर्फ मुंबई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा. वहीं राजस्थान में यह प्लान 21 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जबकि बाकी सर्कल्स में यह प्लान अभी भी 14 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी इस प्लान को दूसरे सर्कल्स के लिए भी जल्द अपडेट कर सकती है.


28 दिन की वैलिडिटी के साथ वोडफोन का प्लान


वोडाफोन का 1.5 जीबी डेटा प्लान 249 रुपये से शुरू है. इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस पर डे और 1.5 जीबी डेटा प्लान पर डे मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.


वोडाफोन का 365 दिन की वैलिडिटी प्लान


वोडाफोन के प्लान की कीमत 2399 रुपये है. जिसमें आपको पर डे 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस पर डे मिलते है. इसके अलावा आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है.


यह भी पढ़े 



शानदार फीचर्स से लैस हैं Inbase की स्टाइलिश स्मार्टवॉच,आपकी सेहत का रखेंगी ध्यान