नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में कंपनियों के बीच जंग का माहौल बना हुआ है जहां रोजाना टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान में लगातार बदलाव कर रहीं हैं. वोडाफोन ने भी अपने प्लान में बदलाव किया है जहां 169 रुपये में अब कंपनी रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डेटा दे रही है. वहीं कंपनी ने 199 और 399 रुपये के अपने प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है.


वोडाफोन के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान की अगर बात करें तो पहले जहां यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता था तो वहीं अब 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है. जहां कुल डेटा 42 जीबी है वो भी 28 दिनों की वैधता के साथ. बता दें कि यूजर्स को यहां 100 MB डेटा ज्यादा मिल रहा है.


अगला है 399 रुपये का प्लान. यहां अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है. यूजर्स को इस दौरान 1 जीबी डेटा रोजाना मिल रहा है. प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसका मतलब ये हुआ कि कुल डेटा 84 GB है. पहले यूजर्स को 70 दिनों के लिए 1.4 जीबी डेटा मिलता था. लेकिन अब वोडाफोन ने वैधता को 14 से 84 दिन कर दिया है.


लेकिन ये प्लान्स FUP लिमिट के साथ आते हैं. जो 250 मिनट है. वहीं पूरे हफ्ते में 1000 कॉल. एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1.2 पैसे पर सेकेंड और 1 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा. तो वहीं डेटा भी 50 पैसे प्रति MB हो जाएगा.