(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vodafone ने 509 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, 9GB अतिरिक्त डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल
प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ आता है वो भी बिना किसी एफयूपी के. प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग की भी सुविधा है जो सिर्फ भारत के लिए ही है. जबकि आउटगोइंग कॉल्स भारत के बाहर फ्री ऑफ कॉस्ट है. प्लान की वैधता 90 दिनों की है. यूजर्स इस दौरान रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त पा सकते है.
नई दिल्ली: वोडाफोन ने हाल ही में नए प्रीपेड प्लान का एलान किया है जो लंबी वैधता के साथ आते हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर ने कुछ पहले से मौजूद प्लान्स में बदलाव किया है. इसमें 209 रुपये और 479 रुपये का प्रीपेड प्लान शामिल है जो यूजर्स को अब 8.4 जीबी के एक्सट्रा डेटा के साथ मिलता है. तो वहीं अब 509 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है जिसमें यूजर्स को अब 9 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा.
प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ आता है वो भी बिना किसी एफयूपी के. प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग की भी सुविधा है जो सिर्फ भारत के लिए ही है. जबकि आउटगोइंग कॉल्स भारत के बाहर फ्री ऑफ कॉस्ट है. प्लान की वैधता 90 दिनों की है. यूजर्स इस दौरान रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त पा सकते है.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार 509 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिया गया है. जहां अब यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है. इससे पहले प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता था यानी की अब 100 एमबी ज्यादा डेटा बढ़ा दिया गया है. एक बार लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स हाय स्पीड इंटरनेट को 50 पैसे प्रति एमबी की दर से ब्राउज कर सकते हैं. प्लान में वोडाफोन प्ले भी मुफ्त में दिया जा रहा है.
वोडाफोन ने इस दौरान सस्ता 119 रुपये का भी प्लान लॉन्च किया है जो 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. दूसरे प्लान्स की अगर बात करें तो 209 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1.6 जीबी डेटा मिलता है. वहीं 479 रुपये के प्लान में यूजर्स 84 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1.6 जीबी डेटा पा सकते हैं. वहीं दूसरे सुविधा के मामले में अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है जो 100 लोकल और नेशनल एसएमएस के साथ आता है.