Vodafone इतनी कीमत पर दे रहा है रोजाना 1 GB डेटा
169 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलती है तो वहीं रोजाना 100 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 28 दिनों की है जहां यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को कुल डेटा 28 जीबी मिलेगा.
नई दिल्ली: वोडाफोन के लिए लगता है ये काफी खराब समय है. टेलीकॉम ऑपरेटर बार बार अपने प्लान्स को बदल रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहां कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आई है. सर्विस प्रोवाइडर ने 169 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान को टक्कर देगा.
169 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलती है तो वहीं रोजाना 100 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 28 दिनों की है जहां यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को कुल डेटा 28 जीबी मिलेगा. एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की दर से पैसे देने होंगे. इसके साथ कॉल पर भी एफयूपी लिमिट है. वोडाफोन यूजर्स एक दिन में 250 मिनट कॉल कर सकते हैं तो वहीं एक हफ्ते में 1000 मिनट.
नया प्लान रिलायंस जियो को 149 रुपये के प्लान को टक्कर देगा. जियो के 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है तो वहीं 100 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 28 दिनों की है जहां यूजर्स को कुल डेटा 42 जीबी मिल रहा है. एक बार एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस पर आकर रुक जाएगा. वहीं कॉलिंग के लिए कोई एफयूपी लिमिट नहीं है.