Vodafone ने लॉन्च किया 189 रुपये का प्लान, 56 दिनों के लिए मिल रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग
वोडाफोन ने इससे पहले भी एक प्लान लॉन्च किया था जिसकी वैधता लंबी थी. प्लान को रिलायंस जियो के 198 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने 279 रुपये के अपने प्लान को हाल ही में लॉन्च किया था जिसकी वैधता लंबी थी लेकिन अब कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक और प्लान लॉन्च किया है. प्लान की कीमत 189 रुपये है. और ये भी प्लान लंबी वैधता के साथ आता है. 189 रुपये के प्लान में यूजर्स को वॉयस और डेटा दोनों की सुविधा मिल रही है. वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है लेकिन एफयूपी लिमिट के साथ. वहीं यूजर्स को एक दिन के लिए 250 मिनट और एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट की सुविधा मिल रही है. प्लान में 2 जीबी 3 जी और 4 जी डेटा की भी सुविधा है. हालांकि प्लान में कोई मैसेजिंग की सुविधा नहीं है. प्लान की वैधता 56 दिनों के लिए है.
प्लान को रिलायंस जियो के 198 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है. मुकेश अंबानी अधिकृत रिलायंस जियो इस प्लान में 56 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. वहीं 100 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.
बता दें कि हाल ही में वोडाफोन में कुछ चुने हुए सर्कल के लिए 279 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. नया 279 रुपये का प्लान अनलिमिटेड एसटीडी कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दे रहा है. प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए है जहां यूजर्स को 4 जीबी 3 जी, 4 जी डेटा मिल रहा है.