Vodafone 279 रुपये के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड लोकल कॉल, वैधता 84 दिन
वोडाफोन के अलावा यहां कोई और टेलीकॉम ऑपरेटर 300 रुपये के नीचे 84 दिनों की वैधता नहीं दे रहा है. बता दें कि रिलायंस जियो का 84 दिनों के प्लान की शुरूआत भी 348 रुपये से ही हो रही है.
नई दिल्ली: वोडाफोन अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए सस्ता प्लान लेकर आया है. प्लान की कीमत सिर्फ 279 रुपये है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मैसेज की सुविधा मिलती है. प्लान में यूजर्स को 4 जीबी 3जी, 4जी डेटा 84 दिनों के लिए दिया जा रहा है. वोडाफोन 84 दिनों की वैधता से भी ज्यादा का प्लान दे रहा है लेकिन उसकी शुरूआत 399 रुपये से हो रही है. वहीं 297 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो जिसकी वैधता सिर्फ 3 महीने की है. टेलीकॉमटॉक के एक रिपोर्ट के अनुसार 279 रुपये का प्रीपेड प्लान सिर्फ कुछ सर्कल में ही मौजूद है जैसे कर्नाटक, मुंबई और दूसरे.
हालांकि वोडाफोन के अलावा यहां कोई और टेलीकॉम ऑपरेटर 300 रुपये के नीचे 84 दिनों की वैधता नहीं दे रहा है. बता दें कि रिलायंस जियो का 84 दिनों के प्लान की शुरूआत भी 348 रुपये से ही हो रही है. हाल ही में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान मार्केट में उतारे थे जो 99 और 109 रुपये के हैं. दोनों प्लान की वैधता 28 दिनों की है जहां अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. 99 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 3 जी, 4 जी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं 109 रुपये के प्लान में 1 जीबी 3जी, 4 जी डेटा.
एयरटेल भी कुछ इसी तरह का प्लान दे रहा है जहां 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिल रही है तो वहीं 100 एसएमएस और 1 जीबी 3 जी, 4 जी डेटा. हालांकि प्लान की वैधता सिर्फ 10 दिनों की है. बीएसएनएल भी 99 रुपये में 26 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है.