नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने नए सब्सक्राइबर्स के लिए फर्स्ट रिचार्ज प्रीपेड रिचार्ज प्लान की शुरूआत कर दी है. प्लान की कीमत 351 रुपये की है. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिल रही है वो भी बिना किसी एफयूपी के. इस दौरान यजूर्स को रोजाना 100 लोकल और नेशनल एसएमएस की सुविधा मिल रही है. प्लान की वैधता 56 दिनों की है.


प्लान लेने वाले यूजर्स लाइव टीवी, मूवी और वीडियो के लिए वोडाफोन प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं. डेटा के मामले में यूजर्स 98 रुपये का प्लान रिचार्ज करवा सकते हैं जहां 3 जीबी डेटा दिया जाएगा. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. वहीं 49 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स 28 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा ले सकते हैं.


हाल ही में वोडाफोन ने 2 नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए थे जिसकी कीमत 119 रुपये है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है वो भी बिना किसी एफयूपी के. प्लान में 1 जीबी डेटा की सुविधा मिल रही है. कंपनी ने 209 और 479 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था जबां आप 8.4 जीबी एडिशनल डेटा पा सकते हैं.