नई दिल्लीः रिलायंस जियो का मुकाबला करने के लिए वोडाफोन ने एक नया प्लान उतारा है. ये प्लान स्टूडेंट्स को लुभाने के लिए किया गया है. इस योजना के तहत 84 दिनों तक के लिए अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 1GB 4G/3G डेटा मिलेगा. इस प्लान की कीमत 352 रुपये रखी गई है.


वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में स्टूडेंट्स के लिए ‘वोडाफोन कैंपस सर्ववाइवल किट’ का ऐलान किया है. यह प्लान बस नये कनेक्शनों के लिए है. इसकी पहली बार कीमत 445 रुपये है. इसके तहत 84 दिनों के लिए स्टूडेंट्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 1 जीबी 3 4G/3G डेटा, रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा.


उसके बाद 352 रुपये का कीमत में आप ये प्लान ले सकेंगे. यानी पहली बार सर्वाइवल किट के लिए 445 रुपये देने होंगे. जिसमें कई ऑफर कूपन मिलेंगे.


वोडाफोन इंडिया दिल्ली सर्किल के कारोबारी प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा, ‘‘सर्ववाइवल किट 445 रुपये में है. उसमें ओला, जोमाटो और अन्य रियायती बुकलेट है. वह 84 दिनों के लिए वैध है. 84 दिन बाद 352 रुपये में रिचार्ज होगा और समान सुविधाएं होंगी. ’’


आपको बता दें कि इससे पहले वोडाफोन ने 244 रुपये का एक प्लान उतारा है. कंपनी ने 244 रुपये का नया प्लान उतारा है. जिसकी वैलिडिटी 70 दिन के लिए होगी.


इस प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस तरह इस प्लान में 70 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कल मिलेगी. ये फायदा कस्टमर को पहले रिचार्ज पर ही मिलेगा. इसका मतलब है कि ये नए यूजर्स के लिए हैं.


वहीं इस रिचार्ज को दोबारा कराने पर इस इसकी वैद्यता 35 दिन हो जाएगी. लेकिन मिलने वाला डेटा 70 जीबी ही रहेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती रहेगी.