नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की चुनौती से निपटने के लिए वोडाफोन अपने यू़जर्स को 27GB 4G डेटा फ्री दे रहा है. वोडाफोन की ओर से यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड रहने वाला था, वोडाफोन की वेबसाइट पर यह ऑफर अब भी उपलब्ध है.


वोडाफोन अपने यूजर्स को हर महीने 9GB फ्री डेटा दे रहा है. वोडाफोन यूजर्स तीन महीने तक इस फ्री मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें वोडाफोन का यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है.


ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ


इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको वोडाफोन की वेबसाइट vodafone.in पर जाना होगा. यहां आपको एमेजिंग ऑफर्स का विकल्प मिलेगा, यहां आप गेट 9GB फ्री डेटा पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के लिए OTP जेनरेट करना होगा.



आपके मोबाइल नंबर पर ये OTP मिलने के बाद आपको यह OTP वेबसाइट पर दिए लिंक पर इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही आपके नंबर पर उपलब्ध ऑफर का लाभ मिल जाएगा. इसके बाद आपके प्रीपेड नंबर पर 9GB डेटा 30 मिनट के अंदर उपलब्ध हो जाएगा.


इसके अलावा वोडाफोन ने अपने यू़जर्स के लिए 348 रुपए का रीचार्ज भी शुरु किया है. इस रीचार्ज में यूजर्स हर दिन 1GB डेटा का लाभ ले सकते हैं, साथ ही उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा. इस पैक की वैलेडिटी 28 दिन के लिए है.