नई दिल्लीः एयरटेल और रिलायंस जियो के बाद अब वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए डेटा प्लान रिवाइज किया है. अब वोडाफोन भी उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो गया है जो पुरानी कीमत में हर दिन 1 जीबी से ज्यादा डेटा अपने ग्राहकों को मुहैया कराते हैं.
वोडाफोन अपने ग्राहकों को अब 198 रुपये के प्लान में हर दिन 1.4 जीबी 3G/4G डेटा देगा. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक 198 रुपये में हर दिन 1.4 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलती रहेगी. इसके साथ ही हर दिन 100 मैसेज कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं. इस तरह इस प्लान में कुल 39.2 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं पहले इस प्लान में 28 जीबी डेटा मिलता था.
आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने 199 रुपये का प्लान को रिवाइज किया है जिसमें अब हर दिन 1GB की बजाए 1.4GB डेटा मिलेगा. इन रीचार्ज प्लान पर पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी आपको मिलता रहेगा. 199 रुपये वाले रीचार्ज पैक की वैलिडिटी भी 28 दिन होगी.
वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 198 रुपये के प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा दे रहा है. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भी ग्राहकों को देता है. जियो 198 रुपये में कुल 56 जीबी डेटा ग्राहकों को मिल रहा है.