नई दिल्लीः रिलायंस जियो के जवाब में वोडाफोन इंडिया ने नया सस्ता प्रीपेड प्लान उतारा है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड 3G/ 4G डेटा एक्सेस मिलेगा. 21 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में यूजर एक घंटे तक अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है.
वोडाफोन का ये प्लान रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले प्लान के सीधी टक्कर में उतारा गया है. रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 150 एमबी डेटा पूरे एक दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. यहां खास बात ये है कि रिलायंस जियो 150 एमबी डेटा के साथ वॉयस कॉल और 20 मैसेज भी देता है. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन का ये प्लान अनलिमिटे़ डेटा के साथ जाता है जिसे ग्राहक एक घंटे तक इस्तेमाल कर सकेगा.
एयरटेल ने भी एक ऐसा ही प्लान अपने ग्राहकों के लिए उतारा है. जिसमें वह 49 रुपये में 1 जीबी 3G/ 4G डेटा पूरे एक दिन की वैलिडिटी के साथ देता है. बहरहाल अगर आप वोडाफोन यूजर्स है और कुछ वक्त के लिए इंटरनेट एक्सेस करना चाहते हैं तो 21 रुपये वाला ये प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.