नई दिल्लीः देश में ज्यादातर लोग बजट फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने बजट में कुछ अमाउंट और जोड़कर एक बेहतर विकल्प की तलाश में रहते हैं. ज्यादातर लोगों की तलाश में वो स्मार्टफोन्स रहते हैं जो ज्यादा अच्छी रैम के साथ बेहतर परफॉर्मेंस भी देते हों. ऐसे में कई बार वह कुछ स्मार्टफोन्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति में रहते हैं. हम यहां बताएंगे की 25 से लेकर 30 हजार तक की रेंज में कौन से स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर हो सकते हैं.
OnePlus Nord
OnePlus Nord में 6.49 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 5G को सपोर्ट करता है. पावर के लिए इस फोन में 4300 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 30T फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा (Sony IMX586 with OIS), 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है.इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. OnePlus Nord की कीमत 27,999 रुपये है.
Oppo Reno 4 SE
Oppo Reno 4 SE की चीन में 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानी करीब 27,100 रुपये है और 8 GB रैम+256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,400 रुपये है. Oppo Reno 4 SE में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2400 पिक्सल है. 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिए गए इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 फीसदी है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है.
Redmi K-20 Pro
Redmi K-20 Pro भी बजट फोन है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है. वहीं, फोन में 6.39 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.
Realme X-3
Realme X-3 की तो ये फोन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है. ओस फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है. इसमें स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. साथ ही, क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल सैमसंग GW1 प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से के साथ आता है. रियलमी एक्स 3 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है.
Oppo Reno 3 Pro
Oppo Reno 3 Pro के 8GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 2,000 रुपये कम होने के बाद आप इसे 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वेरियंट को नई कीमत के साथ अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से ये फोन बेहद खास है. इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल में सेंसर के साथ f/1.8 अपर्चर, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ f/2.4 अपर्चर, और 8-megapixel ultra-wide ऐंगल सेंसेर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. ओप्पो के इस फोन के फ्रंट में डुअल पंच होल कैमरा दिया गया है, जो कि 44-megapixel अल्ट्रा क्लियर सेंसर f/2.4 aperture के साथ और 2-megapixel का सेंसर f/ 2.4 aperture के साथ है.
इसे भी पढ़ेंः
लॉन्च से पहले Vivo V20 Pro 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस लीक, इससे होगा मुकाबला
ट्रिपल कैमरा वाले Oppo A15 के दाम घटे, इस फोन को देता है टक्कर