नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में दो नए फीचर का एलान किया है जिससे फेक न्यूज से लड़ा जा सकता है. कंपनी ने अब एंड्रॉयड यूजर्स को एक और नया फीचर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इससे यूजर को अच्छा अनुभव मिलेगा.
व्हॉट्सएप अब 'Ignore archived chats' के नाम से एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.101. पर एक नया फीचर लेकर आया है. WABetainfo के अनुसार ट्विटर अकाउंट जो व्हॉट्सएप के नए फीचर को ट्रैक करता है उसने बताया है कि कंपनी ने वेकेशन मोड फीचर को नया नाम दिया है जो अब Ignore archived chats है.
फीचर को पिछले साल सबसे पहले अक्टूबर के महीन में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी सभी के लिए नए फीचर को रोलआउट करने की शुरूआत कर रही है. कंपनी ने वेकेशन मोड फीचर का एलान किया है जहां आप किसी भी चैट को म्यूट आरकाइव कर सकते हैं. यानी की चैट तबतक आरकाइव में रहेगा जब तक आप उसे अनम्यूट नहीं कर देते.
फिलहाल व्हॉट्सएप खुद से ही आरकाइव चैट को अनम्यूट कर देता है. ऐसा तब होता है जब आपको उसी चैट से मैसेज आता है. एक बार इस फीचर के ऑफिशियली रोलआउट होने के बाद आप इसे एप के नोटिफिकेशन सेटिंग में पा सकते हैं.