नई दिल्ली: स्मार्टफोन में अगर कोई कंपनी किसी नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करती है तो सारी कंपनियां उसे फॉलो करने लगती हैं और वो फिर लेटेस्ट स्मार्टफोन में एक ट्रेंड बन जाता है. हम यहां बात कर रहे हैं एक नॉच की जिसे फिलहाल सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने लेटेस्ट फोन में दे रही हैं. पिछले साल आईफोन X में नॉच फीचर का इस्तेमाल होने के बाद कई कंपनियों ने अपने फोन में ये फीचर दिया जिसमें वनप्लस, सैमसंग, हुवावे और आसुस जैसी टॉप कंपनियां शामिल हैं. लेकिन अब इसके अलावा मार्केट में एक और नया ट्रेंड आया है जिसे वॉटरड्रॉप नॉच के नाम से जाना जा रहा है.
रेगुलर नॉच को हम कई स्मार्टफोन्स में देख चुके हैं. जहां अब कई कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप नॉच फीचर की सुविधा दे रही है. इसी महीने ओप्पो और ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया. ओप्पो के अलावा वीवो में भी इस फीचर का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे 6 सितंबर को होने वाले वीवो वी11 प्रो स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा.
कुछ रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो हुवावे भी इस सूची में शामिल हो सकता है जो अपने स्मार्टफोन मेट 20 में इसका इस्तेमाल कर सकता है. फोन का हाइलाइट फीचर वॉटरड्रॉप नॉच है. वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि वनप्लस 6टी में इस लेटेस्ट ट्रेंड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या होता है वॉटरड्रॉप नॉच?
रेगुलर नॉच जहां स्पीकर, फ्रंट कैमरा और दूसरे सेंसर्स को अलग करता है तो वहीं वॉटरड्रॉप नॉच अपने शेप और साइज के लिए जाना जाता है. जहां इस नॉच का मकसद स्क्रीन को एक अलग लुक देना और बिल्कुल किसे बुलबुले की तरह कैमरे के हिस्से को अलग दिखाना होता है. तो वहीं स्क्रीन का साइज भी इस नॉच की मदद से बड़ा लगता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये नॉच काफी अलग तरह का है लेकिन फंक्शन की अगर बात की जाए तो इसमें वो चीज कम है. बता दें कि इसे रियलमी2 में इस्तेमाल किया जाएगा. जहां फोन की कीमत 8,200 रुपये है.
लेकिन क्या वॉटरड्रॉप नॉच नया रेगुलर नॉच बन जाएगा? खैर वॉटरड्रॉप नॉच की शुरूआती कीमत 25,000 रुपये से नीचे हैं. हालांकि इस नॉच को फिलहाल काफी कम स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया गया है लेकिन जल्द ये ट्रेंड में आ जाएगा. जहां शायदा इसका इस्तेमाल हर लेटेस्ट स्मार्टफोन में किया जाए.