नई दिल्लीः वेस्टर्न डिजिटल ने अपनी नई सैनडिस्क अल्ट्रा डुअल ड्राइव गो यूएसबी टाइप-सी पेनड्राइव को भारत में लॉन्च किया है. यह पेनड्राइव मोबाइल फ़ोन के लिए भी है. यह 32GB, 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है.


सैनडिस्क अल्ट्रा डुअल ड्राइव गो एक 2-इन-1 फ्लैश ड्राइव यूएसबी टाइप-सी स्मार्टफोन, टैबलेट और मैक कंप्यूटर के साथ-साथ यूएसबी टाइप-ए कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. यह यूएसबी 3.1 Gen 1 ड्राइव 150MB / s तक की स्पीड रीड करती है.


सैनडिस्क मेमोरी ज़ोन एक पावरफुल ऐप है, यह अन्य ऐप्स से डाउनलोड की सफाई करके फोन में जगह खाली करती है. इसका इस्तेमाल करने बेहद आसान है. और आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं.


बात कीमत की करें तो सैनडिस्क अल्ट्रा ड्यूल ड्राइव गो यूएसबी टाइप-सी पेनड्राइव के 32GB वेरिएंट की कीमत 1050 रुपये रखी है. जबकि इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 5300 तक जाती है. यह भारत के चुनिंदा रिटेलर्स, और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध है. यह प्रोडक्ट भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया इनोवेशन है और साथ ही वेस्टर्न डिजिटल के ड्यूल ड्राइव पोर्टफोलियो को बेहतर और मजबूती देगा.


इस मौके पर वेस्टर्न डिजिटल के डायरेक्टर सेल्स, खालिद वानी ने बताया कि ग्राहकों को हर बार कुछ नया देना हमारे डीएनए में है. इसलिए, हम लगातार ऐसे उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं जो तेज, अधिक कुशल और उपयोग में आसान हों, ताकि ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिले. सैनडिस्क अल्ट्रा डुअल ड्राइव गो यूएसबी टाइप-सी पेनड्राइव कम कीमत में मिलने वाला ऐसा प्रोडक्ट है जो तेज है, इस्तेमाल में आसान है और डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है.


सैनडिस्क अल्ट्रा® डुअल ड्राइव गो यूएसबी टाइप-सी पेनड्राइव फॉर मोबाइल इस विचारधारा का एक वसीयतनामा है, जो उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर सुलभ, तेज और ऑन-द-गो स्टोरेज समाधान प्रदान करता है.


इस डिवाइस पर कंपनी पांच साल की लिमिटेड वारंटी दे रही है. इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है. यह फ़ास्ट है और पावरफुल है. आप इसमें अपने फोटो, वीडियो, फाइल्स, एप्स और अन्य डाटा को सुरक्षित स्टोर कर सकते हैं.