नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI अब हमारी दुनिया बदल रहा है. कई जगहों पर इस टेक्नॉलजी ने अपना काम करना शुरू भी कर दिया है. यही नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी जिंदगी के साथ हमारे काम करने के तरीके को भी बदलकर रख देगा. इंसान जब पैदा होता है तो वो धीरे धीरे बच्चे से जवान और फिर बूढ़ा होता है. AI का विकास भी ठीक इसी तरह से हो रहा है. यहां से AI अब और मजबूत होगा जहां हमें इसके बदलाव को अपनाना ही होगा. लेकिन ये हमारे लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.
विश्व प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की बीच चल रही रेस को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.' वहीं टेक्नॉलजी व्यापारी एलन मस्क का मानना है कि, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य के लिए एक जीवित खतरा है.' जबकि कई रिसरचर्स का मानना है कि अगर AI का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया तो ये धरती पर मौजूद जीवन को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वो तकनीक है जहां आप कंप्यूटर को इंसान जैसे काम करना सिखाते हैं. जैसे एपल का सिरी, गूगल असिस्टेंट या फिर एमेजन एलेक्सा. यहां आप कंप्यूटर को इंसान की तरह ऑर्डर देते हैं और वो आपकी बात सुन उस काम को अंजाम देता है.
कई रिसरचर्स का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब कंप्यूटर इंसानों से बेहतर होने लगे हैं. जैसे चेस खेलना, फोटो निकालना, कैंसर का इलाज करना. ये सारी चीजें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से होने लगी हैं. जिससे एक बात तो तय है कि फिलहाल AI को उतना विकसित नहीं किया गया है तब इतना कुछ मुमकिन है लेकिन जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा तो शायद काम को करने के लिए इंसानों की जरूरत ही नहीं होगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहला रिसर्च 1956 में हुआ था जिसके बाद ये होता ही चला गया. फिलहाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तकरीबन सभी इंडस्ट्री में किया जा रहा है जिसमें फाइनेंस, खेती, ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरी चीजें शामिल हैं.
AI उपयोगी होगा या डरवना?
source: Etech Global Services
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अभी भी लोग काफी कुछ नहीं जानते हैं. अगर इंटरनेट पर इस टॉपिक के बारे में सर्च किया जाए तो आपके पास दो अलग अलग भाग आते हैं. जहां पहला आपको नवीनता, उत्साह, प्रचार और इसके फायदे के बारे में बताता है तो वहीं दूसरी तरफ इसके नुकसान. जहां ये कहा जा रहा है कि जो काम फिलहाल इंसान कर रहा है वो आने वाले समय में रोबोट के जरिए किए जाएंगे.
लेकिन बुराई के बीच AI इस दुनिया में कई अच्छे काम भी कर रहा है जिसमें फेसबुक भी शामिल है. फेसबुक नेत्रहीन लोगों के लिए एप में एक अलग एक्सपीरियंस देता है. वहीं फेशियल रिकॉग्निशन को भी साल 2010 में शुरू किया गया था जहां अब ये फीचर तकरीबन सभी यूजर्स इस्तेमाल कर रहें हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस का एक सेक्टर मेडिकल प्रॉब्लम को जल्द से जल्द पहचानने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे बदल देगा आपकी जिंदगी?
खुद से चलने वाली गाड़ियां
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब गाड़ियां बिना ड्राइवर के चल रहीं हैं. सड़क दुर्घटनाएं अक्सर सरकार के लिए बड़ा चैलेंज होती हैं. लेकिन सेल्फ ड्राइविंग कार इस चीज को रोड पर पूरी तरह से बदल सकती है. सेल्फ ड्राइविंग कार की कई सारी ट्रायल्स हो चुके हैं जिसमें ये कार अभी अमेरिका में चल रही है. लेकिन वो समय दूर नहीं जब सभी सड़कों पर ऐसी गाड़ियां चलने लगेंगी.
कीबोर्ड की नहीं होगी जरूरत
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब इंसान सिर्फ बोलेगा और रोबोट उसके तुरंत लिखेगा. जी हां ये ऐसे वक्त में मुमकिन है जब हम अपना सारा काम कीबोर्ड की मदद से करते हैं. लिखते हैं, कमांड देते हैं. लेकिन AI के आने के बाद ये सबकुछ बदल जाएगा जहां इंसानों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ले सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इंसानों की नौकरी जाएगी या बढ़ेगी. वहीं खेल भी अब रोबोट के जरिए ही खिलावाए जाएंगे. यानी की अगर मुमकिन हुआ तो इंसान रोबोट के साथ मैच खेलेंगे.
साइबर सिक्योरिटी
कई कंपनियों के लिए सबसे बड़ा डर आज भी साइबर सिक्योरिटी है. नई टेक्नॉलजी की मदद से साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैकर्स से अपने सिस्टम को सिक्योर तो कर पा रहें हैं. लेकिन फिर भी मार्केट में इतने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नहीं है जिससे सिस्टम को हमेशा सुरक्षित रखा जा सके. फिलहाल कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तरीके हैं जिसकी मदद से हैकिंग और हैकर्स पर रोक लगाया जा सकता है तो वहीं कुछ खराबी होने पर सिस्टम के अंदर ही उसे ठीक भी किया सकता है.
परिणाम
source: InfoWorld
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सच में क्रांतिकारी साबित होगा. जहां प्रभाव को हर समुदाय के लोग सुनेंगे. लेकिन कई एक्सपर्ट का मानना है कि इसके आने से कई लोगों की नौकरियां जाएंगी. तो वहीं कई वैज्ञानिक तो यहां तक कह चुके हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन पूरे मानव जीनव के लिए खतरा है. लेकिन फिलहाल हम सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उन अच्छी चीजों पर ही गौर कर सकते हैं जिससे हमारी जिंदगी बेहतर हो रही है तो वहीं उसमें बदलाव भी आ रहा है.
क्या है AI? ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जो आनेवाले समय में बदल देगा आपकी जिंदगी
नीरज सिंह, एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Dec 2018 02:02 PM (IST)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वो तकनीक है जहां आप कंप्यूटर को इंसान जैसे काम करना सिखाते हैं. जैसे एपल का सिरी, गूगल असिस्टेंट या फिर एमेजन एलेक्सा. यहां आप कंप्यूटर को इंसान की तरह ऑर्डर देते हैं और वो आपकी बात सुन उस काम को अंजाम देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -