IMEI number: IMEI नंबर क्या है और इसे कैसे पता करें इसको लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में होते हैं. दरअसल मोबाइल का IMEI नंबर बड़े काम की चीज होती है. यूजर्स को इसे हर हाल में नोट करके रखना चाहिए. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं यह आपको इस लेख को पढ़ कर पता चल जाएगा. आज हम आपको IMEI नंबर और इसकी अहमियत के बारे में बताने जा रहे हैं.


क्या है IMEI नंबर


IMEI हर मोबाइल का यूनिक नंबर होता है जिसे फोन का यूनिक आइडेंटिटी भी कहते है. इसका फुल फॉर्म 'अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या'  है. यह नंबर जब आप नया फोन खरीदते हैं तो आपके फोन बॉक्स पर लिखा होता है. यह नंबर आमतौर पर 14 डिजिट का होता है, लेकिन कभी -कभी यह संख्या 15 या 16 भी होती है. इसमें मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल, उसके बनने की जगह और मोबाइल के सीरियल नंबर के बारे में जानकारी दी गई होती है.


क्यों है अपना IMEI नंबर जान लेना महत्वपूर्ण


IMEI नंबर मोबाइल की यूनिक पहचान तो है ही लेकिन यह केवल मोबाइल की पहचान तक सीमित नहीं है. यह और भी कई काम आती है. मान लीजिए आपका फोन चोरी हो गया तब भी IMEI नंबर आपकी मदद करता है. इस नंबर के जरिए आप लोकल सर्विस प्रोवाइडर को सूचित कर अपने नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं.


कैसे चोरी होने पर फोन को ढूंढने में मदद करता है IMEI नंबर


फोन का IMEI नंबर उस फोन का करेंट लोकेशन बताता है. इसका मतलब ये है कि इसके माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि किसी भी व्यक्ति का फोन किस जगह इस्तेमाल हो रहा है. अगर किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो उस फोन का पता भी IMEI नंबर से लगाया जा सकता है. अगर चोर फोन चोरी करने के बाद सिम बदल भी देता है तो भी IMEI नंबर से फोन को ट्रैक किया जा सकता है.


सरकार कर सकती है आपके IMEI नंबर को ट्रैक


देश की सरकार आपके IMEI नंबर को ट्रैक कर सकती है. अगर सरकार को आपके बारे में कोई जानकारी चाहिए  तो वह आपके IMEI नंबर को ट्रैक कर सकती है.


भूल कर न करें अपना IMEI नंबर शेयर


जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि आपका IMEI नंबर आपके फोन की यूनिक आइडेंटिटी है तो इसलिए इसे भूल से भी किसी के साथ साझा न करें. अगर यह हैकर्स के हाथ लग जाए तो वह आपकी लोकेशन को हर वक्त ट्रैक कर सकते हैं.


ऐसे करें IMEI नंबर पता


अगर आपको अपना IMEI नंबर नहीं पता को इसको जानने का एक आसान तरीका है. आपको बस अपने फोन से *#06# और एंटर दबाना है और  आपको आपके फोन का IMEI नंबर दिख जाएगा. यह तरीका पुराने फोन के लिए है. वहीं नए फोन में IMEI नंबर का पता लगाने के लिए आपको क्या करना है यह भी आपको हम बता देते हैं.


iOS-(iPHhone) में सबसे पहले Setting में जाएं,  इसके बाद General में और फिर About Menu पर क्लिक करें. आपको आपका IMEI नंबर दिख जाएगा.  Android फोन में सबसे पहले Setting में फिर MainMenu में और फिर About फोन में जाएं. इसके अलावा मोबाइल के बैटरी के नीचे भी IMEI नंबर लिखा गया है.


यह भी पढ़ें-


कश्मीर पर चीन का यू-टर्न: इमरान-जिनपिंग मुलाकात के बाद बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने भी दिया जवाब
मॉब लिंचिंग Open Letter विवाद: बंद हुआ 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला
अपनी पसंदीदा होंगकी कार में चेन्नई से महाबलीपुरम का सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review