Reliance AGM 2022 में हुई Jio AIRFIBER की लॉन्चिंग की घोषणा, यहां जानें इस डिवाइस के बारे में सब कुछ
Jio AIRFIBER: कंपनी ने वायरलेस Jio AirFiber डिवाइस को पहले लॉन्च किए गए वाई-फाई डिवाइस JioFi के एडवांस वर्जन के तौर पर पेश किया है.
Jio AIRFIBER Device: सोमवार 29 (अगस्त 2022) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की 45वीं वार्षिक जनरल बैठक (AGM 2022) हुई. इस बैठक में रिलायंस ने अपनी Jio 5G सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने Jio 5G सेवाओं के साथ साथ Jio AirFiber डिवाइस की लॉन्चिंग की भी घोषणा की है. इस डिवाइस की मदद से यूजर्स ऑफिस और घर में अल्ट्रा फास्ट स्पीड 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी को इस्तेमाल कर पाएंगे. AirFiber डिवाइस के जरिए यूजर्स को वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. Airfiber गांव-देहात के लिए एक गेम चेंजर डिवाइस साबित हो सकती है. आज इस खबर में हम आपको Jio AirFiber डिवाइस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
क्या है Jio AirFiber डिवाइस
कंपनी ने वायरलेस जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) डिवाइस को पहले लॉन्च किए गए वाई-फाई डिवाइस जियो फाई (JioFi) के एडवांस वर्जन के तौर पर पेश किया है. इस ब्रॉडबैंड सर्विस से यूजर्स को 2जीबी प्रति सेकंड (2जीबीपीएस) तक की अल्ट्रा फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा. हॉटस्पॉट डिवाइस Jio AirFiber से अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ-साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा. इसे घर के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी यूज किया जा सकता है.
Jio AirFiber डिवाइस की खासियत
Jio AirFiber डिवाइस से आप पूरे घर या ऑफिस में एक जैसी अल्ट्रा फास्ट स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिवाइस से हाई गेमिंग और हाई क्वालिटी के वीडियो को भी बिना किसी लैग के प्ले किया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि jio Airfiber डिवाइस से यूजर्स को एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड (वायरलेस) सॉल्यूशन मिलने वाला है. यानी कि आपको हाई स्पीड इंटरनेट के लिए किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह एक पोर्टेबल वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस होने वाली है, जिसे आप आसानी से सेटअप और यूज कर सकते हैं.
WhatsApp पर पेश हुआ JioMart, अब चैट में ही कर पाएंगे जरूरी सामान की शॉपिंग