नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनियां में रोजाना कुछ न कुछ नया होता है जिससे यूजर्स का ध्यान हमेशा किसी नई चीज पर लगा रहता है. और फिल्हाल फेसबुक पर भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. कुछ महीनों पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों को एक मौका मिला था जिससे वो दूसरों को बिना हिचक के अपनी दिल की बात या अपनी भड़ास उनपर निकाल सकते थे. और इसके लिए हमें एक अलग तरह के एप यानी की साराह का धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि जिस तेजी से साराह ने धूम मचाई थी उतनी जल्द ही लोगों ने उस एप का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया. लेकिन फिल्हाल एक नए एप ने फेसबुक पर दस्तक दी है. नाम है स्टुलिश.


क्या है स्टुलिश एप?


स्टुलिश एप भी बिल्कुल साराह की तरह ही है जहां आप अपनी पहचान छुपाकर लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. आपको बता दें कि इस एप को कंफेसिंग एप के नाम से भी जाना जाता है. इस एप का फायदा उन लोगों को हो रहा है जो दूसरों को खुलेआम कुछ कहने या बोलने में हिचकते थे. लेकिन इस एप के आने के बाद से लोगों ने बिना डर के सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों या दूसरे लोगों पर भड़ास निकालना शुरू कर दिया है. तो वहीं खुद की प्रोफाइल बनाकर भी उन्हें इस बारे में पता चलने लगा है कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं.



कैसे करें स्टुलिश एप का इस्तेमाल?


स्टुलिश एप के इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले स्टुलिश.कॉम पर जाना होगा. वहां से आप एंड्रॉयड और आईफोन के लिए इस एप को अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं. ये एप बिल्कुल साराह की तरह ही है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एप को इंस्टॉल कर अपना यूजरनेम डालना होगा. जिसके बाद आप कंफेस करना शुरू कर सकते हैं. एप पर रजिस्टर करने के बाद आप अपने प्रोफाइल को फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं. जिससे लोग बेहिचक आपके बारे में अपनी मन की बात कह सकते हैं. इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका साइ 19mb है.


तो आखिर अब किस बात का इंतजार, अगर आप भी किसी पर भड़ास या अपनी दिल की बात कहना चाहते हैं तो उनके प्रोफाइल पर जाकर कमेंट कर दीजिए. आपकी पहचान छुपी रहेगी. तो वहीं अपना प्रोफाइल बनाईए और फेसबुक पर शेयर करिए क्या पता कोई मैसेज ऐसा मिल जाए जिससे आपका दिन बन जाए.