नई दिल्ली: फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम अब लोगों के लिए एक लाइफलाइन की तरह काम कर रहे हैं. यानी की इन तीनों एप्स के बगैर एक यूजर्स अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम इन एप्स की मदद से दोस्ती, रिलेशनशिप और प्यार की तरफ बढ़ने लगते हैं. लेकिन इन प्लेटफॉर्म की असलियत ये है कि कई बार हमें ये किसी डरावने सपने जैसी लगने लगती है. हाल ही में एक 21 साल के युवा ने एक कॉलेज के 17 साल के लड़के को उसकी नग्न तस्वीर की मदद से 6.4 लाख रूपये का चूना लगाया. ये सबकुछ ब्लैकमेल के जरिए किया गया.
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं कि अगर कोई आपको कभी ऐसे प्लेटफॉर्म पर ब्लैकमेल करता है तो आप उस दौरान क्या स्टेप्स ले सकते हैं.
1. शुरू से ही ब्लैकमेल को अपने ऊपर हावी न होने दें और न ही दबें. आपको अपना दिमाग लगाना होगा और शुरू से ही ऐसे लोगों से लड़ना होगा.
2. अगर आपको कोई ब्लैकमेल करता है तो इसमें कोई डरने की बात नहीं है क्योंकि हमेशा याद रखें कि सेक्सटिंग कोई क्राइम नहीं है. वहीं ब्लैकमेल करना और निजी तस्वीरों को शेयर करना भारत में एक क्राइम है.
3. बता दें कि ये आपकी गलती नहीं है कि आपने किसी भरोसे वाले व्यक्ति को अपनी निजी तस्वीरें शेयर की. ये दूसरे व्यक्ति की गलती है जो आपको उन तस्वीरों की मदद से ब्लैकमेल कर रहा है.
4. लोकल पुलिस को इस बात की शिकायत करने से पहले हमेशा किसी वकील को इसकी जानकारी दें और ब्लैकमेलर से कैसे लड़ें इसके बारे में पता करें.
5. आप सीधे www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं. ये वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की है.
6. अगर आप ऊपर दिए गए वेबसाइट पर इस चीज की रिपोर्ट करते हैं तो बता दें कि फिर ये मामला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस संभालेगी.
7. इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी रिपोर्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं.
8. अगर आप फेसबुक पर रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. https://www.facebook.com/help/contact/567360146613371
9. इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक0- https://help.instagram.com/contact/1681792605481224?helpref=faq_content
10. व्हॉट्सएप पर रिपोर्ट करने के लिए आप चैट में ही कर सकते हैं.
WhatsApp, Facebook और Instagram पर अगर आपको कोई कर रहा है ब्लैकमेल तो इन 10 तरीकों को अपनाएं, रहेंगे हमेशा सुरक्षित
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 May 2019 10:09 AM (IST)
कई बार ऐसा होता है जब हम इन एप्स की मदद से दोस्ती, रिलेशनशिप और प्यार की तरफ बढ़ने लगते हैं. लेकिन इन प्लेटफॉर्म की असलियत ये है कि कई बार हमें ये किसी डरावने सपने जैसी लगने लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -