WhatsApp ALERT: खतरनाक मैलवेयर Skygofree चुरा सकता है आपकी प्राइवेट मैसेज
सेजिंग एप व्हाट्सएप के यूजर्स पर नए मैलवेयर का खतरा मंडरा रहा है. Skygofree नाम का मैलवेयर यूजर के व्हाट्सएप पर की गई चैट और भी कई डेटा चुरा सकता है.
नई दिल्लीः मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के यूजर्स पर नए मैलवेयर का खतरा मंडरा रहा है. Skygofree नाम का मैलवेयर यूजर के व्हाट्सएप पर की गई चैट और भी कई डेटा चुरा सकता है.
फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप ने इस नए मैलवेयर को लेकर लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसपरस्काई लैब ने Skygofree नाम का मैलवेयर पाया है, इस लैब का कहना है कि ये अबतक का सबसे भयानक स्वाईवेयर है. इसतरह का स्पाईवेयर अबतक नहीं देखा गया है.ये स्पाइवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये व्हाट्सएट मैसेजे में भी बिना यूजर की इजाजत एक्सेस कर चुरा सकते हैं. इतना ही नहीं ये स्पाईवेयर किसी लोकेशन से खुबखुद स्मार्टफोन के माइक्रोफोन की मदद से ऑडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं.
कैसपरस्काई लैब का कहना है कि Skygofree को आज से तीन साल पहले क्रिएट किया गया था. इसे कई हैकर्स ने कई हैकिंग वेबसाइट के जरिए फैलाया है. ये अब तक का सबसे पावरफुल स्पाईवेयर है. इटली में कुछ एंड्रॉयड डिवाइस इसके अटैक का शिकार हो चुके हैं.
आपका बता दें व्हाट्सएप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप है. जिसके 1.3 बिलियन यूजर्स हैं. नए साल की शाम को इस एप के जरिए 75 बिलियन मैसजे किए गए थे. जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.