नई दिल्लीः व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा के लिए नया फीचर अपडेट लेकर आया है. इस नए फीचर में यूजर को ग्रुप कॉल का फीचर मिलेगा और इस तरह एक साथ तीन लोग ग्रुप कॉल कर सकेंगे.
व्हाट्सएप को लेकर जानकारियां लीक करने वाले ट्विटर हैंडल WABetaInfo के मुताबिक ये नया व्हाट्सएप फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.39 में उपलब्ध होगा. हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि ये ग्रुप कॉल वीडियो कॉल के लिए होगी या वॉयस कॉल के लिए होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर जल्द ही ऑफिशियली रोलआउट किया जाएगा. हालांकि तय वक्त को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
व्हाट्सएप पर ग्रुप वॉयस कॉल को 2.17.70 बीटा वर्जन पर पिछले साल अक्टूबर महीने में स्पॉट किया गया था. खबर थी कि फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप ग्रुप वॉयस कॉल पर काम कर रहा है और इस साल इसे लॉन्च करने की उम्मीद जताई गई थी.
हाल ही में व्हाट्सएप आईओएस के लिए नया फीचर लेकर आया है जिसमें यूजर्स यूट्यूब वीडियो को एप में ही प्ले कर सकेंगे, साथ ही इसके साथ यूजर्स चैट भी कर सकेंगे. यूट्यूब लिंक पर क्लिक करते ही एक विंडो एप में खुल जाती है जहां आप ये वीडियो देखते हुए चैट कर सकते है. इससे पहले वीडियो लिंक पर क्लिक करते ही आपको यूट्यूब एप में एक्सेस करना पड़ता था.