WhatsApp 'डिलीट फॉर एवरीवनः अब एक घंटे बाद भी मैसेज कर सकेंगे डिलीट
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को लेकर व्हाट्सएप ने बड़ा अपडेट जारी किया है. अब किसी मैसेज को भेजने के 4,096 सेकेंड यानी 68 मिनट 16 सेकेंड बाद तक डिलीट किया जा सकेगा.
नई दिल्लीः व्हाट्सएप ने हाल ही में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर रोलआउट किया था और अब इस फीचर को लेकर एप ने बड़ा अपडेट जारी किया है. अब किसी मैसेज को भेजने के 4,096 सेकेंड यानी 68 मिनट 16 सेकेंड बाद तक डिलीट किया जा सकेगा. अब तक एप में किसी मैसेज को भेजने के बाद डिलीट करने के लिए केवल 7 मिनट का वक्त दिया जाता है.
जिसका मतलब है यदि आपने किसी गलत कॉन्टेक्ट या ग्रुप में कोई मैसेज किया है और ये गलती मैसेज डिलीट करके सुधारना चाहते हैं तो अब आपके पास 7 मिनट की जगह एक घंटे तक का वक्त मिलेगा जिसमें यूजर्स ये मैसेज डिलीट कर सकते हैं.
व्हाट्सएप से जुड़े अपडेट की जानकारी देने वाले WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन (v2.18.69) में इस अपडेटेड फीचर को स्पॉट किया गया है. जल्द ही ये एप के ऑफिशियल वर्जन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इस वर्जन में स्टीकर और आइकन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं.
इसके अलावा हाल ही में खबर सामने आई है कि तेजी से बढ़ रहे स्पैम मैसेज को देखते हुए व्हाट्सएप इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर में अगर कोई मैसेज किसी दूसरी चैट से फॉर्वर्ड किया जा रहा है तो उसपर “Forwarded Message” लिखा होगा जिससे साफ हो जाएगा कि ये मैसेज कहीं से कॉपी करके फॉर्वर्ड किया जा रहा है.
हालांकि इस फीचर को भी एप के बीटा वर्जन 2.18.67 पर स्पॉट किया गया.