नई दिल्ली: फेक मैसेज को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही व्हॉट्सएप ने आज कहा कि वह देश में लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो की शुरुआत कर रही है जिनमें यूजर्स को ‘फॉरवर्ड’ मार्क के साथ मिले हुए मैसेज को भी आगे भेजने से पहले उसकी जांच करने का मौका मिलेगा. व्हॉट्सएप ने जारी बयान में कहा कि ये वीडियो हिंदी और अंग्रेजी में होंगे और उसकी अधिकृत कंपनी फेसबुक पर उपलब्ध होंगे.


उसने कहा, ‘‘व्हाट्सएप फर्जी खबरों और अफवाहों की पहचान करने के बारे में यूजर्स को जागरुक करने का अभियान बढ़ा रही है. इस हफ्ते व्हॉट्सएप एक नया वीडियो पेश कर रही है जिसमें ‘फॉरवर्ड’मार्क के बारे में बताया जाएगा तो वहीं उन्हें मूल संदेश तैयार करने वाले का पता नहीं होने की स्थिति में तथ्यों की जांच करने को कहा जाएगा.’’


देश में व्हॉट्सएप के जरिए भेजे गए मैसेज और कुछ अफवाहों के कारण भीड़ द्वारा हत्या के कई मामले सामने आने के बाद सरकार ने कंपनी को दो नोटिस भेजे. सरकार ने चेतावनी दी थी कि यदि फर्जी खबरों और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए तो उसे भी इनका सहभागी माना जाएगा.