नई दिल्ली: यूजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए फेसबुक आधारित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एप व्हॉट्सएप अब अपने यूजर्स के अकाउंट बैन कर रहा है. इन अकाउंट्स को इसलिए बैन किया जा रहा है क्योंकि कई यूजर्स ऐसे हैं जो थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे व्हॉट्सएप प्लस और जीबी व्हॉट्सएप.


इन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को तीसरे पार्टी किसी कंपनी ने बनाया है. ये अनऑफिशियल एप्स ऑफिशियल एप्स की टर्म्स ऑफ सर्विस को वायलेट कर रहे हैं. कंपनी ने सोमवार को एक पोस्ट में लिखा कि, ' अगर आपको कोई मैसेज आता है जिसमें ये लिखा हो कि आपके अकाउंट को बैन कर दिया गया है तो आप समझ जाइए कि आप व्हॉट्सएप प्लस जैसे फेक एप्स का इस्तेमाल कर रहे थे. जिसके कारण ये कदम उठाया गया. वहीं इसके बाद आपको व्हॉट्सएप का ऑफिशियल एप ही डाउनलोड करना होगा.'


इन अकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद नहीं किया जाएगा लेकिन ये निर्देश जरूर दिए गए हैं कि यूजर्स को इस्तेमाल से पहले अपने चैट बैकअप रखने होंगे. वहीं कंपनी ने ये भी कहा कि यूजर्स ऑफिशियल एप की मदद से फिर से अपना अकाउंट चालू कर सकते हैं लेकिन फेक एप का इस्तेमाल कभी नहीं कर पाएंगे.