WhatsApp ने राज्यसभा के इस सदस्यों को हमेशा के लिए किया बैन, इन कारणों से आप भी हो सकते हैं बैन
अफवाह और घृणा वाले मैसेज की वजह से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसके बाद अब कंपनी कड़े कदम उठा रही है और ऐसे लोगों को बैन कर रही है जो इस तरह के मैसेज को वायरल कर उसे फैलाते हैं.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी के राज्यसभा एमपी सीएम रमेश को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया. इस मामले में नेता ने कहा कि उन्होंने व्हॉट्सएप के किसी भी गाइडलाइन या नियम को नहीं तोड़ा लेकिन फिर भी प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया. हालांकि व्हॉट्सएप ने इस मामले पर अभी तक कोई सफाई नहीं दी है. अफवाह और घृणा वाले मैसेज की वजह से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसके बाद अब कंपनी कड़े कदम उठा रही है और ऐसे लोगों को बैन कर रही है जो इस तरह के मैसेज को वायरल कर उसे फैलाते हैं. तो अगर ये प्लेटफॉर्म किसी नेता को बैन कर सकती है तो ये किसी भी यूजर पर एक्शन ले सकती है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजें बताते हैं जिसकी वजह से आप भी व्हॉट्सएप पर से बैन हो सकते हैं.
1. आपको उस समय भी बैन किया जा सकता है अगर किसी ने आपके खिलाफ शिकायत या रिपोर्ट कर दिया. लेकिन ऐसा तभी मुमकिन होगा जब आप व्हॉट्सएप के नियम का उल्लंघन करेंगे.
2. दूसरों को अगर कोई गलत, डराने या धमकाने वाला मैसेज भेजा तब भी हो सकते हैं बैन.
3. मैसेज अगर क्राइम को बढ़ावा देने वाला हो.
4. किसी और के नाम पर फेक व्हॉट्सएप अकाउंट बनाना
5. एक साथ अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट को ढेर सारे मैसेज भेजना.
6. व्हॉट्सएप के एप कोड को मॉडिफाई या ऑल्टर करना.
7. व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर किसी को वायरस भेजना.
8. किसी सर्वर की मदद से व्हॉट्सएप को हैक करना या किसी पर नजर रखना.
9. कई सारे यूजर्स से एक साथ ब्लॉक होना.
10. एक साथ आपके खिलाफ कई सारे यूजर्स का रिपोर्ट करना.
11. थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना जैसे व्हॉट्सएप प्लस.
12. व्हॉट्सएप ने पिछले तीन महीनों में 50 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है.
13. वहीं 75 प्रतिशत अकाउंट को रिपोर्ट की वजह से ब्लॉक किया गया है.
ऐसे में अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म से हमेशा के लिए ब्लॉक नहीं होना चाहते हैं तो व्हॉट्सएप की गाइडलाइन्स और नियमों का पालन करें. तो वहीं ऐसे मैसेज न भेजें जिससे क्राइम या फिर फेक मैसेज को बढ़ावा मिले.