नई दिल्लीः व्हाट्सएप के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो यूजर्स के लिए एक और नया फ़ीचर आया है. इस ओएस के बीटा वर्जन में नोटिफिकेशन चैनल फीचर स्पॉट किया गया है. नोटिफिकेशन चैनल की मदद से यूजर एप की नोटिफिकेशन को डिसएबल कर सकेंगे , ऐसे में मीटिंग या काम के दौरान उन्हें नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होना पड़ेगा.
एंड्रॉयड ओरियो के लिए बीटा वर्जन 2.18.19 में आपको ये फीचर मिलेगा. ओरियो ओएस पर नोटिफिकेशन चैनल यूजर को एप की नोटिफिकेशन एडजस्ट करने में मदद करेगा. इसमें आप उन नोटिफिकेशन को मिनिमाइज कर सकेंगे जो आपके लिए जरुरी नहीं है. साथ ही उन नोटिफिकेशन को हाईलाइट किया जा सकेगा जो यूजर के लिए जरुरी है. ये पूरा कंट्रोल यूजर के साथ में होगा.
इस फीचर में यूजर को ग्रुप नोटिफिकेशन, मैसेज नोटिफिकेशन, चैट हिस्ट्री बैकअप, क्रिटिकल ऐप अलर्ट, फेलियर नोटिफिकेशन, मीडिया प्लेबैक, अनकैटेगराइज़्ड, अदर नोटिफिकेशन, सेंडिंग मीडिया और साइलेंट नोटिफिकेशन शामिल हैं.
ये फीचर किसे मिलेगा
इस फीचर को पाने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए. पहली कि आप एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो इस्तेमाल करें और दूसरा एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.19 को स्मार्टफोन में अपडेट करें.
इस फीचर को एडजस्ट करने के लिए व्हाट्सएप की App Info में जाएं. इसके बाद नोटिफिकेशंस सेक्शन में जाकर आपको नोटिफिकेशन चैनल का ऑप्शन मिलेगा. यहां से यूजर इसे अपनी मर्जी से कंट्रोल कर सकता है.