WhatsApp एंड्रॉयड के लिए लाया 'म्यूट बटन' और 'स्टीकर प्रीव्यू' जैसे जो नए फीचर
इस फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर रोलआउट करना शुरु कर दिया गया है.
नई दिल्लीः मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के लिए दो नए फीचर मार्क एज़ रीड और सभी कॉन्टेक्ट के लिए 'म्यूट' बटन लेकर आया है. इन दोनों फीचर की मदद से एप की नोटिफिकेश से ही इसे मार्क एज़ रीड और म्यूट किया जा सकेगा. ये ऑप्शन यूजर्स को नोटिफिकेशन में तब नजर आएगा जब वे एक कॉन्टेक्ट से 51 से ज्यादा मैसेज रिसीव करेंगे. इस फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर रोलआउट करना शुरु कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप पर एक और फीचर प्रीव्यू स्टीकर की टेस्टिंग की जा रही है. व्हाट्सएप पर स्टीकर लाने का ऐलान फेसबुक ने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में किया था. इस स्टीकर के जरिए एप वी-चैट और स्काईप जैसे चैटिंग एप को कड़ी टक्कर देगा.
म्यूट बटन की बात करें तो ये यूजर को सुविधा देगा कि अगर कोई कॉन्टेक्ट ज्यादा मैसेज भेजता है तो उसे म्यूट किया जा सके. इसके लिए नंबर तय किया गया है अगर 51 से ज्यादा मैसेज किसी कॉन्टेक्ट की ओर से भेजा जा रहा है तो बिना एप को एक्सेस किए इसे म्यूट किया जा सकता है. नोटिफिकेशन पैनल में रिप्लाई टू के पास ही का ऑप्शन यूजर को मिलेगा. इसका फायदा ये है कि इसके लिए एप को खोलना नहीं पड़ेगा और आप नोटिफिकेशन बार से ही ये काम कर सकेंगे.
व्हाट्सएप से जुड़ी अपडेट देने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये नए फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.18.216 में दिए जा रहे हैं. एप का बीटा वर्जन अपडेट करके आप ये फीचरइस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप बीटा टेस्टर नहीं है तो इसके औपचारिक ऐलान के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ा सकता है. म्यूट बटन हर बीटा यूजर के लिए उपलब्ध है लेकिन इसके साथ ही मार्क एज़ रेड बटन को अभी बीटा टेस्टर्स के लिए नहीं रिलीज किया गया है. मार्क एज़ रीड बटन की मदद से यूज़र नोटिफिकेशन पैनल से ही किसी भी मैसेज को रेड मार्क कर सकते हैं. जिन्हें वो बाद में पढ़ना चाहते हों. इसके लिए भी एप को खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
इस म्यूट बटन और मार्क एज रीड के अलावा व्हाट्सएप नया स्टीकर प्रीव्यू लेकर आ रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये अपडेट 2.18.218 वर्जन का हिस्सा होगा. व्हाट्सएप एप में स्टीकर स्टोर एक हरे रंग के '+' आइकन के साथ नजर आएगा, जिसपर एक बार टैप करके यूजर स्टीकर पैक अपडेट कर सकेंगे.