नई दिल्लीः अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है. हो सकता है कि आपका अकाउंट हैकर्स के निशाने पर हो. क्योंकि, इन दिनों हैकर्स ने फोन को हैक करने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है. और ये MP4की फाइल के रूप में आपके इनबॉक्स में आता है.  हैकर्स यूजर्स के व्हाट्सएप नंबर पर MP4 वीडियो फाइल भेजते हैं. जिसके बाद फोन कर उन्हें डाउनलोड करने को कहते हैं. डाउनलोड करते ही मोबाइल डेटा पर हैकर्स का अधिकार हो जाता है और फोन की सभी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं.


इसके अलावा कभी एप डाउनलोड करने की नसीहत देकर तो कभी वीडियो डाउनलोड करने की बात कहकर. हैकर्स दिन रात इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि कैसे यूजर्स का डाटा चोरी किया जाए.


जानकारी के मुताबिक  हैकर्स इस तरह का प्रयोग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे हैं. इस MP4 फाइल को विशेष तौर पर साइबर हमले के लिए तैयार किया जाता है.


हैकिंग को लेकर फेसबुक ने एक एडवाइजरी जारी है. जिसमें कहा गया है, ''हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स के लिए विशेष रूप से तैयार की गई MP4 फाइल भेजकर फोन को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं.''


हैकर्स को लेकर सरकार भी काफी चिंतित दिखाई दे रही है. मोदी सरकार ने हैकिंग को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. वहीं व्हाट्सएप ने बयान जारी कर कहा कि "हम सभी भारतीय नागरिकों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने की आवश्यकता के बारे में भारत सरकार के मजबूत बयान से सहमत हैं."


अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में हैं ये एप्स तो तुरंत हटा लें