WhatsApp बिजनेस यूजर्स अब अपनी कंपनी के फेसबुक पेज को अपने व्हाट्स नंबर पर डायरेक्ट सिंक कर जरूरी इंफोर्मेशन ले सकते हैं. ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर काम करेगा. इसके साथ ही एप के भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगा. बता दें कि व्हाट्सएप बिजनेस 2018 में लॉन्च हुआ था. जिसका प्राथमिक उद्देश्य छोटे व्यवसायों और उनके ग्राहकों के बीच कम्युनिकेशन की खाई को पाटना था. एप शुरू में एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया था और एक साल बाद इसे आईओएस पर भी लॉन्च किया गया.


लेटेस्ट फेसबुक-लिंक अपडेट के साथ, व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स अपनी कंपनी के फेसबुक पेज से जरूरी जानकारी लेने में सक्षम होंगे. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट के बाद कंपनियों को व्हाट्सएप पर क्लिक करने वाले फेसबुक विज्ञापनों को चलाने की भी अनुमति होगी.


इस तरह से होगा सिंक


फेसबुक पेज से जोड़ने और डिटेल्ट सिंक करने के लिए, व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स अभी बस सेटिंग में लिंक्ड अकाउंट तक सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के बाद, यूजर्स सेटिंग्स> बिजनेस प्रोफ़ाइल> एडिट प्रोफ़ाइल> कैटिगरी पर नेविगेट करके अपने बिजनेस के लिए एक से अधिक श्रेणी भी चुन सकते हैं. व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स उन लेबल को खोज और चुन सकते हैं जिन्हें ग्राहक देख पाएंगे.


ये है अपडेट वर्जन


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फीचर्स का यूज करने के लिए, यूजर्स को व्हाट्सएप बिजनेस और फेसबुक के लेटेस्ट वर्जन की जरूरत होगी. फेसबुक-लिंक फीचर एड्रॉयड के अपडेट वर्जन 2.20.67 और आईओएस के अपडेट वर्जन 2.20.51 को प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है. अगर आप इस तरह से अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो आप पुराने व्हाट्सएप बिजनेस और फेसबुक एप को अनइंस्टाल करके दोबारा इंस्टाल करें.