नई दिल्ली: व्हॉट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है जो रोजाना नए नए फीचर्स लेकर आ रहा है. इन फीचर्स में वो तमाम चीजें शामिल है जो आपको चैट, कॉल या वीडियो कॉल करने के अंदाज को पूरी तरह से बदल देता है. लेकिन फिर भी इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जिस एक चीज की कमी यूजर्स को सबसे ज्यादा हो रही है वो है पेमेंट सर्विस.
इसी पेमेंट सर्विस को लेकर अब व्हॉट्सएप के प्रमुख ने भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखा है और अनुमति मांगी है. बता दें कि व्हॉट्सएप के माध्यम से लगातार फेक न्यूज फैल रहा है जहां देश में पिछले 8 महीने में कई लोगों की जानें जा चुकी है. बता दें कि फिलहाल व्हॉट्सएप को ये सेवा शुरू करने लिए कोई मंजूरी नहीं मिली है. बता दें कि पेमेंट सर्विस को लेकर सरकार और कंपनी के बीच पिछले 2 सालों से लगातार बात हो रही है.
व्हॉट्सप के प्रमुख क्रिस डेनियल ने पत्र लिखकर कहा कि, ' मैं आपसे व्हाट्सएप की भीम यूपीआई (यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस) पर चलने वाले भुगतान उत्पाद को सभी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए तत्काल शुरू करने को लेकर औपचारिक अनुमति देने का आग्रह करता हूं। साथ ही हमें डिजिटल सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन के जरिए भारतीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली उपयोगी एवं सुरक्षित सेवा पेश करने का अवसर दीजिए.”