नई दिल्ली: सार्वजनिक रुप से बात करते हुए व्हॉट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने फेसुबक के साथ अपने मतभेद जताए और स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को फेसबुक अकाउंट डिलीट करने को कहा. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने व्हॉट्सएप को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को क्यों बेचा.


एक्टन ने फेसबुक पर बात कर रहे थे तो उनके साथ एलोरा इसरानी भी मौजूद थी जो फेसबुक की पूर्व सॉफ्टवेयर इंजिनियर रह चुकी है. एक्टन ने कहा कि, ' हम उन्हें पॉवर देते हैं ये गलत है. हम उनकी चीजें खरीदते हैं. उनकी वेबसाइट के लिए साइनअप करते हैं. डिलीट कर देना चाहिए फेसबुक को, है न?' एक्टन ने ये सारी बातें यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने कही.


एक्टन ने व्हॉट्सएप की शुरआत को फाउंडर Jan Koum के साथ की थी. फेसबुक ने इस कंपनी को साल 2014 में 22 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. एक्टन ने कहा कि, ' मेरे पास 50 कर्मचारी हैं और मैं उनका खयाल रखता हूं तो वहीं सेल से जो उन्हें पैसे आते हैं उसके बारे में भी जानकारी रखता हूं.


फोर्ब्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्टन ने कहा कि वो व्हॉट्सएप के मुद्रीकरण के खिलाफ थे इसलिए उन्होंने 850 मिलियन डॉलर टेबल पर रखकर कंपनी छोड़ दी. एक्टन ने कहा कि, 'दिन के अंत में मैंने अपनी कंपनी बेची. अपनी यूजर प्राइवेसी बेची. मैंने फैसला लिया और समझौता किया. मैं इस बात के साथ अब हर दिन जीता हूं.'