New Feature: WhatsApp पर मैसेज हो सकेंगे एडिट!
नई दिल्लीः अगली बार जब आपकी गर्लफ्रेंड को भेजने वाला मैसेज व्हाट्सएप पर किसी दूसरे को चला जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर आपको भेजे गए एडिट करने और कैंसिल करने का ऑप्शन मिलेगा. इससे आप गलती से भेजे गए मैसेज को सुधार या कैंसिल कर सकेंगे.
ट्विटर पर अकाउंट WABetaInfo ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करके इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक व्हाट्सएप की सुविधाओं में मैसेज को वापस लेने, एडिट करने के फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए एड किया गया है.
WABetaInfo की ट्वीट में कहा गया है, "व्हाट्सएप के बीटा में ऐसे मैसेज जो आप भेज चुके हैं उन्हें एडिट करने की सुविधा जोड़ी गई है. इस पर काम अभी चल रहा है. इससे उपभोक्ताओं को हालिया मैसेज में ही सुधार करने की मदद मिलेगी, किसी पुराने मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा.
WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर मौजूदा रूप में व्हाट्सएप बीटा के iOS 2.17.1.869 वर्जन पर मिलेगी. बीते महीने व्हाट्सएप ने भारत से दुनिया भर के देशों के लिए एक वीडियो कॉलिंग की सुविधा की शुरुआत की थी. यह एंड्राएड, आईओएस और विंडोज पर मौजूद है.
भारत में व्हाट्सए के 16 करोड़ उपोभक्ता हैं. व्हाट्सए दुनिया भर के 50 विभिन्न भाषाओं और दस भारतीय भाषाओं में अपनी सुविधा दे रहा है. इस मंच से दुनिया भर में रोजाना 10 करोड़ कॉल की जाती है.