नई दिल्लीः दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्एप आज कुछ समय के लिए डाउन हो गई थी. इस दौरान दुनिया के 180 देशों में व्हाट्सएप यूजर मैसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे हैं.
व्हाट्सएप के क्रैश होने पर ट्विटर पर यूजर ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने बच्चे की मजाकिया Gif फाइल को शेयर करते हुए लिखा कि ''मैं इस तरह से व्हाट्सएप के ऑनलाइन होने का इंतजार कर रहा हूं.
एक अन्य यूजर ने भी Gif फाइल का इस्तेमाल करते हुए बताया है कि ''व्हाट्सएप के बंद होने पर मैं ट्विटर लोगों की प्रतिक्रिया देखने कुछ इस अंदाज में आया.''
एक यूजर लिखते हैं, ''व्हाट्सएप के बंद होने पर और कौन इस तरह से कॉम रहने की कोशिश कर रहा है.''
एक यूजर ने सवाल किया, ''आप व्हाट्स के बंद होने का पता कैसे लगाएं? ट्विटर पर जाएं और देखें की यह ट्रेंड कर रहा है.''
एक और यूजर ने भी Gif फाइल शेयर करते हुए लिखा, ''क्या किसी और का व्हाट्सएप भी सुबह से काम नहीं कर रहा हूं.''
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 180 देशों में व्हाट्सएप क्रैश हो गया है जिसमें भारत, आयरलैंड, रुस, मलेशिया, चेक रिपब्लिक, स्पेन, इजरायल केन्या जैसे देश शामिल हैं. इससे पहले इस साल मई महीने में व्हाट्सएप कुछ घंटों के लिए क्रैश हुआ था. इस साल ये तीसरी बार है जब व्हाट्सएप इतने बड़े पैमाने पर डाउन हुआ है. मई महीनें में दो बार व्हाट्सएप डाउन हुआ था.